राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया अभियान एवं आयुष्यमान कार्ड वितरण कार्यक्रम व प्रधानमंत्री के उद्बोधन का किया प्रसारण, नपा क्षेत्रों में कार्डों का वितरण शुरू
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया कार्डों का वितरण, केंद्रों पर ईकेवाईसी कर वितरीत किए जाएंगे कार्ड।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शनिवार 01 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल में आयोजित राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया अभियान एवं आयुष्यमान कार्ड वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पंचायत का आयोजन कर हितग्राहियों को ई-केवाईसी के बाद आयुष्यमान कार्डो का वितरण भी किया गया।
नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 3.30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रजीत सिंह, नेताप्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, पार्षद छाया अतुलकर, मीना ददन सिंह, ज्योति नागले, योगेश बर्डे, मनोज ठाकुर, प्रवीण सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, भाजपा के जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सुधा चंद्रा, मनोज वागद्रे, विनय मदन, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, विनायक बागडे समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिकल सेल एनीमिया को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। खून से संबंधित इस बीमारी से लोगों को बचाने यह अभियान मध्यप्रदेश की धरती से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा आम लोगों को आयुष्यमान कार्डो के माध्यम से 5 लाख रूपए तक का उपचार उपलब्ध कराने का कार्य भी केंद्र सरकार ने किया है। इसी के तहत नगर पालिका क्षेत्र सारनी में भी 9 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को आयुष्यमान कार्डों का वितरण शुरू किया गया। इसमें आगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित टीम हितग्राहियों की ऑनलाइन ई-केवाईसी कर कार्डों का वितरण कर रही है। ऑनलाइन ई-केवाईसी के बाद ही ये कार्ड एक्टिव होंगे। इसलिए हितग्राही केंद्रों पर पहुचकर ई-केवाईसी कराकर ही कार्ड लें। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा ई-केवाईसी की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को नपा में आयुष्यमान कार्डों का वितरण भी किया गया।