राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया एन.सी.सी. की साईकिल रैली का स्वागत

RAKESH SONI

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने किया एन.सी.सी. की साईकिल रैली का स्वागत

शाहपुर। शासकीय कॉलेज शाहपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बेतूल से भोपाल जा रही एन.सी.सी. की साईकिल रैली का भव्य स्वागत किया।कॉलेज के प्राचार्य प्रो एम डी वाघमारे ने साइकिल रैली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एन.सी.सी. अनुशासन एवं देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय बाणकर ने बताया की नेशनल कैडेट कोर ( एन.सी.सी.) के 75 वें स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर जे. एच. महाविद्यालय बैतूल के 15 कैंडिडेट का दल सूबेदार राजेश कुमार, हवलदार आर. के. यादव, हवलदार टिंकू कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को बेतूल से भोपाल साइकिल यात्रा प्रारंभ हुई जो सायं को शासकीय कॉलेज शाहपुर पहुंची जहा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने साइकिल रैली का भव्य स्वागत किया। एन.सी.सी. के कैंडिडेट द्वारा कॉलेज के छात्रों एवं स्वयंसेवकों को एन.सी.सी. से संबंधित जानकारी दी एवं पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों का पालन करने के प्रति साथ में मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया । साइकिल रैली में आए सभी विद्यार्थियों ने रात्रि विश्राम कॉलेज में किया एवं आज सुबह पुनः साइकिल रैली भोपाल के लिए रवाना हुई। कार्यक्रम में डॉ ओम झा,डॉ सुभाष वर्मा, जयंत मिश्रा, प्रवीण कुमार, श्याम खांडागरे, दीपक प्रजापति सहित 70 स्वयंसेवक शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!