पद्मावती महाविद्यालय पूंजी में आयोजित हुई राष्ट्रीय सेवा योजना “बी” प्रमाण पत्र परीक्षा

RAKESH SONI

पद्मावती महाविद्यालय पूंजी में आयोजित हुई राष्ट्रीय सेवा योजना “बी” प्रमाण पत्र परीक्षा

सारणी:- पद्मावती महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार महतो के संरक्षण में रासेयो “बी ” प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की गई । महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर निशी परसाई ने बताया कि इस परीक्षा में 40 स्वयंसेवक एवं सेविकाए सम्मिलित हुए । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रोहित जैन ने बताया कि रासेयो “बी” प्रमाण पत्र की परीक्षा में प्रो. एम.डी.वाघमारे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय शाहपुर , डॉ. सुखदेव डोंगरे जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना बैतूल, डा. संजय बाणकर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शासकीय महाविद्यालय शाहपुर की उपस्थिति में परीक्षा आयोजित की गई । लिखित परीक्षा के साथ स्वयंसेवक एवं स्वंय सेविकाओ का मौखिक साक्षात्कार भी डॉ सुखदेव डोंगरे के द्वारा लिया गया । एवं परीक्षा में संजय उइके के गणतंत्र दिवस परेड 2020 में सहभागिता , सतीष सलामे राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त एवं योगेश्वर पहाड़े स्वयंसेवक ज. हा. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल उपस्थित रहे। ” बी “प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अनिवार्य एवं चयनात्मक गतिविधियां में सहभागिता करना अनिवार्य होता है। परीक्षा में स्वंय सेवक एवं स्वयंसेवीयो को ही शामिल किया गया जिन्होंने लगातार 2 वर्षों तक राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय योगदान दिया है एवं नियमित और चयनात्मक गतिविधियों में निरंतर भाग लिया हो । डॉ . सुखदेव डोंगरे ने विद्यार्थियों से राष्ट्रीय सेवा योजना से संबधित मौखिक प्रश्न पूछे ।परीक्षा लिखित एवं मौखिक प्रश्नों पर आधारित थी । इसी आधार पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय को योग्य स्वंयसेवक एवं स्वयंसेविकाओं की सूची भेजी जाएगी । जिसके आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी कियें जाएंगे । परीक्षा में महाविद्यालय प्रो. अल्सभा मंसूरी , प्रो. अखिलेश राठौर, प्रो. बलंबत परिहार , विकास शाह, नम्रता वैद्य एवं सभी परिक्षार्थी उपस्थित रहे । महाविद्यालय के संचालक डा. नरेश सरदार ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!