केंद्रीय विद्यालय आमला की छात्रा का एक बार फिर राष्ट्रीय चयन।
आमला। आमला केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल आमला की छात्रा आर्जवी हरोड़े का चयन 50 वी संभाग स्तरीय जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ है उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 भोपाल में संपन्न हुआ छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह विज्ञान के नवाचार और प्रयोगों पर उपलब्धि प्राप्त करते रहने और विद्यालय को गौरवान्वित करने की मंशा जाहिर की और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा लेने और आगे बढ़ने का संकल्प लेने की मंशा जाहिर की छात्रा के चयन पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव और कृष्णा खातरकर सहित अन्य शिक्षकों ने और विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा को बधाई दी