नपा के अनुमानित बजट को मिली पीआईसी की मंजूरी, स्वच्छता के लिए खरीदेंगे ई-कचरा टीपर एवं स्वीपिंग मशीनें

RAKESH SONI

नपा के अनुमानित बजट को मिली पीआईसी की मंजूरी, स्वच्छता के लिए खरीदेंगे ई-कचरा टीपर एवं स्वीपिंग मशीनें

प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में 3 बिंदुओं पर चर्चा, पेयजल प्याउ में पर्याप्त व्यवस्थाओं के निर्देश।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में बुधवार 28 फरवरी 2024 को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। पीआईसी की बैठक में तय एजेंडे के अनुसार 3 बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें मुख्यतः वर्ष 2024-2025 के अनुमानित बजट को पीआईसी सदस्यों ने मंजूरी दी। अब इसे परिषद के पटल पर रखा जाएगा।

नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष कक्ष में बुधवार दोपहर 1 बजे से प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में पीआईसी सदस्य भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोड़े, गणेश महस्की, रोशनी संदीप झपाटे, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी समेत अन्य पीआईसी सदस्य एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम उपस्थित थे। पीआईसी की बैठक में आगामी वित्तीय वित्तीय वर्ष के अनुमानित बजट पर चर्चा हुई। बजट की सामान्य जानकारी सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर ने दी। इसके बाद पीआईसी ने इसे मंजूरी देते हुए परिषद के पटल पर रखने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए ई-कचरा टीपर वाहन एवं मुख्य मागों की सफाई हेतु स्वीपिंग मशीनें खरीदने पर स्वीकृति दी गई। बैठक के दौरान आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्याउ स्थापना कार्य के संबंध में विचार किया गया। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका प्याउ की स्थापना करेगी। बैठक में उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीना, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, विनायक बागड़े, केएल सोनारे, दिलीप भालेराव, आरएस सतवंशी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!