नपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वार्ड 20 में किया रिटेनिंग वाल का भूमिपूजन।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा सोमवार 05 जून 2023 को पाथाखेड़ा के वार्ड 20 में 16.50 लाख से बनने वाली रिटेनिंग वाल का भूमिपूजन किया गया। नगर पालिका के अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने उक्त भूमिपूजन किया। वार्ड 20 में नाले का पानी घरों में घुसने की समस्या सामने आ रही थी। पार्षद की मांग पर उक्त निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, वार्ड पार्षद एवं सभापति रोशनी संदीप झपाटे, गणेश महस्की की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया। नपाध्यक्ष ने कहा कि वार्ड में निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। गड़बडी पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि रिटेनिंग वाल का निर्माण बारिश के पूर्व पूरा कर लिया जाना चाहिए। ताकि बारिश में नाले का पानी वार्ड में घरों तक ना पहुंच सकें। कार्यक्रम में काफी संख्या में वार्डवासी एवं नागरिक उपस्थित थे।