नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शोभापुर स्कूल की 36 छात्राओं को बांटी साइकिल, स्कूल में होगा सुविधाओं का विस्तार
सारनी। शासकीय मिडिल व हायर सेकंडरी एकीकृत विद्यालय शोभापुर कॉलोनी की 36 छात्राओं को बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें प्रदान की।
प्रदेश शासन की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय मिडिल व हायर सेकंडरी एकीकृत विद्यालय शोभापुर कॉलोनी में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, वार्ड 35 की पार्षद सरिता वागद्रे, प्रभारी सीएमओ केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे पूर्व पार्षद मनोज वागद्रे, प्राचार्य रजनी श्रीवास्तव ने सरस्वती पूजन कर किया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को उचित शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण एवं मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण जैसी योजना संचालित की है। प्रदेश के स्कूलों की दशा दिशा लगातार बदल रही है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सीएम राइज जैसे स्कूल भी खोले जाएंगे। इस मौके पर हाई स्कूल की 34 व मिडिल स्कूल की 2 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें प्रदान की गई। स्कूल प्रबंधन ने यहां स्ट्रीट लाइट, पेयजल, स्वच्छता, प्रसाधन एवं पेविंग ब्लाक जैसी सुवधाएं मांगी। नपाध्यक्ष ने जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में चंदन राठौड़, हेमांगिनी कनाठे, जयश्री डोंगरे, रामशंकर वर्मा, अशोक टटेरे, त्रिभुवन वर्मा, एके सूर्यवंशी मुक्ता वेग, एस. कापसे, रेखा सोनारे, अनिता साहू, ललिता वटके, दुर्गा जगदेव, सुनीता वराठे, इरफान कुरैशी, एल. पाटनकर, आर. अड़लक, प्रमोद मालवीय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।