अखिल भारतीय‌ कायस्थ महासभा के जिला इकाई मे नागेंद्र निगम तहसील सारनी (बगडोना) अध्यक्ष मनोनित सामाजिक ,राजनैतिक संगठनों एवं सभी मित्र गणों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की

RAKESH SONI

अखिल भारतीय‌ कायस्थ महासभा के जिला इकाई मे नागेंद्र निगम तहसील सारनी (बगडोना) अध्यक्ष मनोनित

 

सामाजिक ,राजनैतिक संगठनों एवं सभी मित्र गणों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की

सारनी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री विश्वास सारंग एवं महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष (मध्य भारत) सुनील श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष उमाकांत श्रीवास्तवके अनुशंसा पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा( मध्य भारत) जिला इकाई के तहसील सारनी (बगडोना) अध्यक्ष पद पर नागेंद्र निगम मनोनीत हुए हैं। कायस्थ समाज के अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से समाज के जिला पदाधिकारी एवं सदस्यों मैं हर्ष का माहौल है समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि एक युवा नेतृत्व नागेंद्र निगम के अध्यक्ष बनने से समाज विकास कार्यों में गति मिलेगी और वे अपनी निष्ठा के साथ तन मन से समाज के सविधान अनुसार कार्य करेंगे समाज के कई सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही साथ राजनीतिक संगठनों सामाजिक संगठनों मैं पिंटू श्रीवास्तव सर्वेश श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव एवं उनके मित्रगण रविंद्र देशमुख कुबेर डोंगरे रेवा शंकर मगर दे संजीव डोंगरे दिनेश साबले कृष्णा साहू सुनील अग्रवाल रूपलाल बेलवंशी रवि मंडल बबलू नरे गोविंद साहू राहुल वर्मा मनोहर विश्वकर्मा मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित की है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!