नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ ने बलिदान दिवस के रूप में वृक्ष लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया।
सारणी। नगर पालिका भारतीय मजदूर संघ सारणी के, इकाई अध्यक्ष ललित सोना एवं इकाई सचिव निराकार सागर ने बताया कि, पाथाखेड़ा के गायत्री मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यकर्म किया गया ,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने, संबोधित करते हुए कहा की, सन 1730 में राजस्थान के मारवाड़ में खेजड़ली नामक स्थान पर, जोधपुर के महाराजा द्वारा हरे पेड़ों को काटने से बचाने के लिए, अमृता देवी बेनीवाल ने अपनी तीन बेटियों आसू,रत्नी और भागू के साथ अपने प्राण को त्याग दिए,उसके साथ 363 से अधिक अन्य बिश्नोई, खेजड़ी के पेड़ों को बचाने के लिए शहीद हुए, तब से अमृता देवी विश्नोई बलिदान दिवस को भारतीय मजदूर संघ के द्वारा,पर्यावरण दिवस के रूप में वृक्ष लगाकर मनाया जाता है, प्रांगण में फलदार वृक्ष एवं छायादार वृक्ष लगाने के अवसर पर संगठन के सतपाल सोनी, दीपक वामने, प्रमोद झा, धर्मराज सोनी, गणेश वरूवा, कामदेव सोनी, बलराम सोनी, रंजीत डोंगरे, देवराज डोंगरे, प्रकाश वामने, हरिनारायण वामने, कमल लोहिया, विजय रत्त्ति, टोनी खोकर, मोहित कंडारे, श्याम बरुआ, सोनू सिंगोलिया उपस्थित थेl
Advertisements
Advertisements