न पा सारनी बंधुआ मजदूर की तरह सफाई कर्मचारियों का कर रही शोषण- पार्षद रेवाशंकर मगरदे

RAKESH SONI

न पा सारनी बंधुआ मजदूर की तरह सफाई कर्मचारियों का कर रही शोषण- पार्षद रेवाशंकर मगरदे

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4 करोड़ रु 27 लाख अनुमानित व्यय किया गया सफाई कर्मियों को कोई सुविधा नहीं दी गई

सारनी:- नगर पालिका परिषद सारणी के सफाई कर्मचारियों को लेकर वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष रेवाशंकर मगरदे ने नगर पालिका के सफाई विभाग के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 करोड़ों व्यय किए गए हैं स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रेटिंग के लिए सफाई कर्मचारियों से बंधुआ मजदूर की तरह दिन दिनभर एवं रात के 12:00 बजे तक सफाई का काम कराया जा रहा है जबकि उनके सुविधा हेतु किसी भी प्रकार के साधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं जो कि निंदनीय है मैं इसका विरोध करता हूं और इसकी जांच की मांग करता हूं की सफाई कर्मचारियों के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया जा रहा है। जिससे सफाई कर्मचारी मैं आक्रोश है जबकि सफाई कर्मचारियों ड्यूटी पूरी होने के पश्चात भी उनसे सफाई का काम कराया जा रहा है और एवज में उन्हें किसी प्रकार का बोनस या ओवरटाइम नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों को अलग-अलग टोली बनाकर अलग-अलग पार्टियों में काम कराए जाए। और समय से अधिक कार्य कराने पर उन्हें अन्य प्रकार के लाभ एवं सुविधा उपलब्ध कराए जाएं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!