कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चला रही मुस्कान रघुवंशी के साथ चलाई साइकिल किया स्वागत

RAKESH SONI

कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चला रही मुस्कान रघुवंशी के साथ चलाई साइकिल किया स्वागत

घोड़ाडोंगरी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चला रही मुस्कान रघुवंशी का घोड़ाडोंगरी साइकिल क्लब द्वारा बरेठा में भव्य स्वागत किया गया क्लब के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सचिव सुयोग महतो ने मुस्कान रघुवंशी को

पुष्पगुच्छ भेंट कर साल श्रीफल से उनका सम्मान किया और इस अवसर पर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि आपके इस पहल से बेटियों को आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा आप की यह पहल आज की लड़कियों के लिए यह संदेश है कि वह कोई भी काम कर सकती हैं मन में एक लक्ष्य होना चाहिए इस अवसर पर प्रवीण अग्रवाल, गिरधारी तेम्रवाल ,हेमंत साहू, शुभम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, रूपेश भोरवंशी

 ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर मुस्कान रघुवंशी का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर की रहने वाली मुस्कान रघुवंशी ने 1 फरवरी से जम्मू से अपनी साइकल यात्रा प्रारंभ की है उन्होंने बताया कि 25 दिन में वह कन्याकुमारी पहुंचकर अपनी यात्रा कंप्लीट करेंगी कल शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनका स्वागत किया था मुस्कान रघुवंशी साइकिल से नर्मदा जी की परिक्रमा भी कर चुकी है उन्होंने बरेठा में कहा कि बैतूल जिले में उन्हें बहुत ही अपार स्नेह लोगों का मिल रहा है और उन्हें बड़ा ही अच्छा लग रहा है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!