अलाप संगीत क्लास के छात्रों की संगीत की परीक्षा दिसंबर माह में
सारनी। सारणी क्षेत्र मैं प्रतिभाओं की कमी नहीं है लोग अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का परचम पूरे देश में लहराते हैं इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी देते हुए ओम म्यूजिक जॉन स्टूडियो के संचालक ओम प्रधान ने बताया कि अलाप संगीत क्लास एवं ओम म्यूजिक स्टूडियो शक्तिनगर शोभापुर में संगीत सीखने वाले छात्र-छात्राओं की प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और चतुर्थ वर्ष की लिखित परीक्षा दिसंबर माह में प्रयाग विश्वविद्यालय इलाहाबाद के माध्यम से आयोजित की जायेगी। संगीत कक्षा में हारमोनियम, तबला वादन और शास्त्रीय संगीत की कक्षाएं संचालित है, जिसमें लगभग 20 छात्र-छात्राएं संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा गायन का प्रशिक्षण अंबिका श्रीवास्तव छिंदवाड़ा और तबला वादन का जयदीप सोलंकी परासिया द्वारा दिया जा रहा हैं। संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा लगभग मई-जून 2023 में आयोजित की जाएगी। संगीत के परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को डिग्री तथा डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। ओम प्रधान ने बताया कि संगीत में रुचि रखने वाले और कोर्स कर परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं ओम म्यूजिक जॉन स्टूडियो शक्तिनगर शोभापुर कॉलोनी में आकर अपना प्रवेश ले सकते हैं।