ग्राम धसेड मे स्व सहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ। 

RAKESH SONI

ग्राम धसेड मे स्व सहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ। 

सारणी। ग्राम धसेड में नाबार्ड के सहयोग से युक्ति समाज सेवा सोसायटी द्वाराविक्रम मशरूम यूनिट तिलपट्टी शाहपुर जो विगत 30 वर्षों से मशरूम उत्पादन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं के तकनीकी सहयोग से ग्राम धसेड के तीन स्वयं सहायता समूह को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मोहन मोरे द्वारा बताया गया कि मत सिर्फ उन उत्पादन सरल तरीके से कम लागत कम समय वह कम जगह पर आसानी से किया जा सकता है जिस का उत्पादन 1 माह में प्रारंभ हो जाता है और लगभग 2 माह तक उत्पादन होता है 2 माह में कुल 15 दिन मेहनत करके 15 से ₹20000 आसानी से कमाया जा सकता है जिससे महिलाओं के स्व सहायता समूह को अतिरिक्त आय होगी एवं स्व सहायता समूह आत्मनिर्भर बनेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच शांति उईके पूर्व सरपंच बलसिग उईके ग्राम पंचायत विकृमपुर के सरपंच श्यामु उइके किरन तायडे जी संचालक एवं ग्राम दसेड़ की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित हुए

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!