नागपुर महाराष्ट्र से श्री स्वामीनारायण मंदिर से आमला पधारे मुन्नी दर्शन एचडी दास और उनके साथी द्वारा संस्था का कैलेंडर बुकलेट व प्रसादी वितरण की।

आमला। बी ए पी एस श्री स्वामीनारायण मंदिर नागपुर के तत्वाधान में पधारे मुन्नी दर्शन एचडी दास और उनके साथी द्वारा संस्था का कैलेंडर बुकलेट और प्रसाद वितरित किया गया और साथ ही बताया कि मंदिर के इस परिसर में भारतीय कला स्थापत्य, सांस्कृतिक, विरासत तथा आध्यात्मिकता के दर्शन होते हैं। इस मंदिर में भगवान श्री स्वामी नारायण (सन 1781 – 1830) की मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई है ।
उनके आदर्श भक्त अक्षरब्रह्म गुणतितानंद स्वामी है ,जो अलौकिक शांति ,सुंदरता ,परमानंद के स्वरूप समान है प्रेरणा मूर्ति ब्रह्मस्वरूप प्रमुखस्वामी महाराज द्वारा निर्मित मंदिर मात्र 5 वर्षों की अवधि में पूर्ण किया गया, जिसका उद्घाटन 7 अक्टूबर 2013 में किया गया। लोगों को जानकारी दी गई मंदिर के बारे में मनी दर्शन जी ने बताया कि हमारे यहां हजारों लोगों को हर दिन प्रसाद वितरण किया जाता है जिसमें कि हम जगह-जगह से दान स्वरूप सामान लेते हैं। आमला में बोरी से गुड़ के घाने से गुड लिया गया जो की प्रसाद में सम्मलित कर सबको वितरित किया जाएगा। और अभी सभी सामाजिक संगठनों के माध्यम से सभी वर्ग के लोगों से मिला जा रहा है ताकि मंदिर में आयोजन की जानकारी सभी को प्राप्त हो।
श्री स्वामीनारायण का भव्य मंदिर देख सके।
आमला समाजसेवी भाजपा नेता श्री मनोज विश्वकर्मा जी ने बताया कि हमारे यहां कम से कम 25 से 30 गुड़ के घाने चलते हैं। और कई सामाजिक बंधु हमसे जुड़कर मंदिर में दान धर्म करना चाहते हैं इसी कार्यक्रम को जोड़ते हुए सभी को आग्रह किया गया है कि आने वाले मार्च में जो कार्यक्रम नागपुर में होने वाला है उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ उठाएं।।
साथ ही उपस्थित थे समाजसेवी अरविंद पुरी, स्वप्निल यादव, परितोष विश्वकर्मा,अकरम खान और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश बौरासी भाजपा अनु. जाति मोर्चा बैतूल
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements