मुन्नी अपने परिवार के साथ स्वाधार ग्रह मिलने आई

RAKESH SONI

मुन्नी अपने परिवार के साथ स्वाधार ग्रह मिलने आई

सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह में मुन्नी उर्फ यशोदा को दिनांक 19/01/2016 को महिला सशक्तिकरण अधिकारी बैतूल द्वारा स्वाधार ग्रह भेजा गया था यह महिला मुखबधीर है। यह अपनी जानकारी देने में असमर्थ थी। मुखबाधीर होने के कारण काउंसलिंग में अपने परिवार की कोई भी जानकारी देने में असमर्थ थी।

स्वाधार ग्रह प्रबंधन द्वारा मुन्नी के परिवार की जानकारी प्राप्त करने का अत्यधिक प्रयास किया किंतु इसमें असफलता प्राप्त हुई। स्वाधार ग्रह में रहते हुए मुन्नी उर्फ यशोदा ने विभिन्न प्रकार के अचार बनाने का प्रशिक्षण लिया एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग प्रशिक्षण के अंतर्गत मेंशन का प्रशिक्षण लिया संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी। अचार फैक्ट्री में कार्यरत सीमा सिंह द्वारा एक माह पूर्व अपने रिश्तेदार संजय बंजारा के विवाह संदर्भ चर्चा की। दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया दिनांक 03/05/22 मुन्नी का विवाह संजय बंजारा निवासी कीरपुरा बाबई होशंगाबाद में हुआ दिनांक 29/05/2023 को मुन्नी अपने परिवार के साथ ननंद नंदोई जेठ जेठानी एवं बच्चों के साथ स्वाधार ग्रह मिलने आई निवासरत सभी महिलाएं मुन्नी से मिलकर बहुत खुश हुई। स्वाधार ग्रह की संचालिका श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा उपहार स्वरूप साड़ी एवं कपड़े दिए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!