डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए नगर पालिका ने शुरू किया अभियान, नपा की अपील-घरों में ज्यादा दिनों तक साफ पानी जमा ना रहने दें जमा

RAKESH SONI

डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए नगर पालिका ने शुरू किया अभियान, नपा की अपील-घरों में ज्यादा दिनों तक साफ पानी जमा ना रहने दें जमा

आस-पास गड्ढों, नालियों, पुराने टायरों और बर्तनों में ना जमा रहने दें बारिश का पानी , निकासी ना होने पर जला हुआ आइल या मिट्टी तेल का करें छिड़काव ।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी ने डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके लिए सफाई अभियान के साथ-साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी 36 वार्डों को तीन जोनों में बांटकर इन पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

बारिश के दौरान मच्छरजनित बीमारियों की आशंका को देखते हुए नगर पालिका ने विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी के.के. भावसार ने बताया कि इन दिनों में डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की पैदावार ज्यादा होती है। इसलिए इने रोकने के व्यापक स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं। नालियों में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा पाउडर डाले जा रहे हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम के निर्देशन में सभी 36 वार्डो को सारनी, पाथाखेडा एवं शोभापुर जैसे तीन जोनों में विभक्त किया गया है। स्वच्छता दरोगा और सुपरवाइजरों को अपने-अपने जोनों के वार्डों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि सफाई का कार्य अपने स्तर पर नपा की टीम कर रही है। चूंकि डेंगू के मच्छर घरों के भीतर साफ पानी में पैदा होते हैं इसलिए इसकी रोकथाम के लिए घरों के भीतर सफाई रखना जरूरी है। साफ पानी के बर्तनों को कम से कम सप्ताह में एक बार साफ करना चाहिए।

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने की समीक्षा, अभियान चलाने के निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार और स्वास्थ्य शाखा के सभापति गणेश महस्की ने शहर में मच्छररोधी अभियान की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक एवं समस्त क्षेत्रों के स्वच्छता सुपरवाइजरों की बैठक लेकर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि अभियान चलाकर सफाई करने की आवश्यकता है। ऐसे क्षेत्रों पर फोकस रहना चाहिए जो मलेरिया और डेंगू को लेकर डेंजर जोन में है। इन्हें चिन्हित कर यहां प्रथम चरण में अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने आम लोगों से भी इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!