नगर पालिका अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने विभिन्न वार्डों में किया 82.27 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन, बगढोना में सड़क और पाथाखेड़ा में बनेगी नाली
नपाध्यक्ष बोले गुणवत्ता खराब रही तो ठेकेदार को दोबारा करना होगा काम, पेविंग ब्लाक, सड़क पर रिन्यूवल कोड रिटेनिंग वाल सांस्कृतिक मंच एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्यों का शनिवार 27 मई 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। बगडोना में सड़क का रिन्यूवल कोड और पाथाखेड़ा में नाली निर्माण के अलावा अन्य समेत करीब 82.27 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि जांच में यदि निर्माण गुणवत्ताहीन रहा तो ठेकेदार को दोबारा निर्माण करना होगा। साथ ही ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे वार्ड 36 से हुई। यहां नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षद दशरथसिंह जाट, विधायक प्रतिनिधि रजीत सिंह, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, सांसकृतिक प्रकोष्ठ के सुधा चंद्रा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में भूमिपूजन किए गए। बगडोना कॉलोनी में कमलेश सिंह के घर के पास सांस्कृतिक मंच के सामने पेविंग ब्लाक लगाने के कार्य का भूमिपूजन किया गया। यहां करीब 15.50 लाख से पेविंग ब्लाक फिक्स किए जाएंगे। वही वार्ड 36 में खाकरे के घर के पास 4.07 लाख से सांस्कृतिक मंच, वार्ड 36 में भगवान जावरे के घर के पास हवाई पट्टी के समक्ष सड़क का रिन्यूवल कोड 17.50 लाख में किया जाएगा। इसका भी भूमिपूजन किया गया। वार्ड 27 में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली 4.38 लाख, वार्ड 8 में स्टेट बैंक के पास आरसीसी रिटेनिंग वाल 17.75 लाख, वार्ड 12 में बिहारी टी स्टाल के पास पेविंग ब्लाक 5.92 लाख से लगाए जाने के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इसी तरह वार्ड 10 में पुराना मठारदेव मंदिर के समीप आरसीसी रिटेनिंग वाल 17.15 लाख लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि निर्माण कार्यों की बेहतर गुणवत्ता के लिए समयपाल और इंजीनियर लगातार निर्माण कार्यों की निगरानी करें। गड़बड़ी करने पर ठेकेदार तत्काल करवाई करें और गड़बड़ी को सुधरवाएं। इस अवसर पर प्रवीण सोनी, सुनील पाटिल, गणेश महस्की, शिवकली नरें, इशरत बी, मनीष घोटे, पुष्पलता बारंगे, राकेश सोनी, राहुल कापसे, विलास चौधरी, भगवान जावरे, महेंद्रसिंह ठाकुर, तिरुपति एरुलू पंजाबराव बारस्कर, विनय मदने, बंटी राजपूत, कुबेर डोंगरे, सुब्रतो पाल, दीपक मंडल, रंजन मंडल मो. ताज भूषण कांति, संतोष यति नरेंद्र उघडे, खेमचंद जावरे, गुड्डू सोनी, रमेश हारोडे, अनिल कालभोर, पंजाब रघुवंशी, अंकित सिंह, मोनू साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।