मोक्षधाम एवं कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए नगर पालिका-वन विभाग ने किया ज्वाइंट सर्वे, बगडोना में नया कब्रिस्तान बनेगा

RAKESH SONI

मोक्षधाम एवं कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार के लिए नगर पालिका-वन विभाग ने किया ज्वाइंट सर्वे, बगडोना में नया कब्रिस्तान बनेगा

नपा अध्यक्ष के साथ सर्वे करने पहुंची टीम, पंचनामा तैयार कर चिन्हित किए स्थल, सारनी मे मोक्षधाम कब्रिस्तान व इसाई कब्रिस्तान, पाथाखेडा मोक्षधाम व कब्रिस्तान का जीर्णोद्धार।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र के सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर एवं बगडोना क्षेत्र में मोक्षधामों एवं कब्रिस्तानों का जीर्णोद्धार करेगी। सोमवार 12 दिसंबर 2022 को नगर पालिका परिषद सारनी एवं वन विभाग सारनी की टीम ने भूमि आवंटन हेतु संयुक्त रूप से सर्वे किया। पंचनामा तैयार कर प्रकरण बनाए गए। अब भूमि आवंटन की अनुमति की कार्यवाही शुरू की जाएगी।

नगर पालिका सारनी नगर के चारों प्रमुख क्षेत्रों में मोक्षधाम एवं कब्रिस्तान की स्थिति सुधारने की योजना पर कार्य कर रही है। इसी के तहत सोमवार को उक्त ज्वाइंट सर्वे का कार्य किया गया। इसमें सारनी में मोक्षधाम, कब्रिस्तान एवं इसाई कब्रिस्तान के साथ ही पाथाखेड़ा में मोक्षधाम एवं कब्रिस्तान की भूमि का सर्वे किया गया। शोभापुर में मोक्षधाम के सुधार के लिए भूमि का चिन्हांकन किया गया। बगडोना में नए कब्रिस्तान के लिए जमीन का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, वार्ड 16 के पार्षद योगेश बर्डे, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, महामंत्री प्रकाश डेहरिया, नगर पालिका परिषद सारनी के उपयंत्री रविंद्र वराठे, केएल सोनारे, सुनील सहारे, वन विभाग की ओर से मोहन राय, सुभाषचंद्र शर्मा, अंजनी द्विवेदी एवं देवेद्र मालवीय ने सर्वे किया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि वन विभाग की टीम को आवश्यक भूमि की जानकारी प्रदान की गई है। उनके द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है। चिन्हित भूमि के आवंटन एवं यहां निर्माण की विभागीय अनुमति की कार्यवाही नगर पालिका जल्द से जल्द पूरी करेगी। इसके बाद इन क्षेत्रों में मोक्षधाम एवं कब्रिस्तानों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन सभी में समान रूप से उत्कृष्ट सुविधाओं का विस्तार नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा किया जाएगा। नगर पालिका परिषद सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि परिषद की मंशानुसार मोक्षधामों एवं कब्रिस्तानों के सुधार एवं जीर्णोद्धार की योजना पर कार्य किया जा रहा है। वन विभाग से भूमि संबंधित आवंटन एवं अनुमति मिलते ही सभी क्षेत्रों में कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!