नगर पालिका अध्यक्ष ने किया आयुष्यमान कार्ड वितरण शिवरों का निरीक्षण
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में वार्डो की आंगनबाड़ी केंद्रों में आयुष्यमान कार्डों का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने विभिन्न वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया एवं यहां वितरण और ई-केवाईसी की जानकारी हासिल की।
नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रभारियों के माध्यम से आयुष्यमान कार्डों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही लोगों की यथास्थल ही केवाईसी की जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने वार्ड 26 समेत अन्य क्षेत्रों के वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को आयुष्यमान कार्डों के माध्यम से 5 लाख रूपए तक का उपचार उपलब्ध कराने का कार्य भी केंद्र सरकार ने किया है। नगर पालिका क्षेत्र सारनी में भी 9 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को आयुष्यमान कार्डों का वितरण वर्तमान में जारी है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित टीम हितग्राहियों की ऑनलाइन ई-केवाईसी कर कार्डों का वितरण कर रही है। ऑनलाइन ई-केवाईसी के बाद ही ये कार्ड एक्टिव होंगे। इसलिए हितग्राही केंद्रों पर पहुंचकर ई-केवाईसी कराकर ही कार्ड लें। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा ई-केवाईसी की व्यवस्था निशुल्क उपलब्ध कराई गई है।