नगर पालिका और महिला बाल विकास विभाग ने हाथठेला निकालकर आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए जुटाए खिलौने

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी और महिला एवं बाल विकास विभाग के साझा प्रयास से शनिवार को आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए हाथठेला के माध्यम से खिलौने जुटाए गए। आम लोगों और व्यापारियों ने हाथठेला में खिलौने दिए इन खिलौनों को आंगनबाड़ी में आने वाले जरूरतमंद बच्चों को खेलने के लिए दिया जाएगा।
प्रदेश शासन और जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार 28 मई 2022 को शाम 5 बजे हाथठेले के माध्यम से खिलौना एवं बाल सुलभ सामग्री संग्रहण करने के कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका परिषद सारनी के कार्यालय से हुई । यहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, स्वास्थ्य निरीक्षक के.के. भावसार राजस्व उपनिरीक्षक हितेश शाक्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक रश्मि अकोदिया, संगीता धुर्वे की उपस्थिति में हाथठेलों को रवाना किया गया । दो हाथाठेलों से शॉपिंग सेंटर, न्यू शॉपिंग सेंटर, जय स्तंभ चौक, पुलिस थाना सारनी होते उक्त रैली वार्ड नं. 7 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। यहां समापन हुआ। पुलिस थाने में एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई रत्नाकर हिंगवे का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सारनी के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा 5 हजार रूपये के खिलौने व बाल सुलभ सामग्री भेंट दी गई। वहीं ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी, सतपुड़ा व्यापारी संघ सारनी एवं विभिन्न कॉलोनियों के आम नागरिकों द्वारा खिलौना व बाल सुलभ सामग्री भेंट कर सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, नपा की ओर से अन्य लोग उपस्थित थे। लक्ष्मण पंडाग्रे, जसवंत विश्वकर्मा, कलाचंद सिंदूर, संदीप डोंगरे, रंजीत डोंगरे, देवेंद्र बोरपी समेत लोग उपस्थित थे।