नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया मठारदेव मेले का निरीक्षण, मठारदेव बाबा के मेले में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के निर्देश

RAKESH SONI

मठारदेव बाबा मेले की तैयारियों को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने किया मठारदेव मेले का निरीक्षण, मठारदेव बाबा के मेले में चाक चौबंद व्यवस्थाओं के निर्देश

सारनी। आस्था स्थली मठारदेव बाबा के मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर 12 से 22 जनवरी तक लगने वाले बाबा मठारदेव के मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सभापति, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मेले में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

मकर संक्रांति के अवसर पर मठारदेव बाबा के तलहटी मंदिर में 12 से 22 जनवरी तक मेले का आयोजन किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नगर पालिका यहां व्यवस्थाएं बनाती है। मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्याय जगदीश पवार, नगरपालिका के सभापति भावना बंडू मकोड़े ,गणेश महस्की, प्रवीण सूर्यवंशी, नेता प्रतिपक्ष पिंटिस नागले, योगेश बरदे, प्रवीण सोनी, जफर अंसारी बिट्टू, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन बिजवे, मनीष धोटे, प्रवीण सूर्यवंशी, दिनेश यादव ,प्रकाश डेरिया, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, दिलीप भालेराव, सुनील सहारे, श्रीपद काटोलकर ,पंचू खान, शान्ति पाल समेत अन्य लोगों ने सर्वे किया। 

मेला स्थल पर प्लाटों का आवंटन, बिजली की अस्थाई सुविधा, पार्किंग, टेंट, सीसीटीवी कैमरा, शिखर मंदिर तक पी ए सिस्टम लगाने समेत अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश।

नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने कहा कि मठारदेव बाबा के मेले में जिले ही नहीं जिले के बाहर के भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए यहां व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मेले से संबंधित लोगों के साथ बैठक कर अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मेले के स्थल पर समतलीकरण, साफ सफाई का काम तेजी से किया जाए। यहां पर स्टोन डस्ट भी डाली जाए। उन्होंने कहा कि शिखर मंदिर जाने वाले मार्ग की सीढ़ियां एवं रेलिंग को भी दुरुस्त किया जाना चाहिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नितिन बिजवे ने कहा कि जल्द ही आवश्यक कार्यों के लिए निविदा निकालकर वर्क आर्डर किए जाएंगे। कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षदों जनप्रतिनिधियों ने भी मेले को लेकर सुझाव दिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!