नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटाखेडा का निरीक्षण किया
सारणी। बुधवार को सारणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पंवार और घोड़ाडोंगरी ब्लॉक मेनेजर आफिसर संजीव शर्मा ने पाटाखेडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। स्टाफ नर्सों से
प्रतिदिन के मरीजों के उपचार, दवाईयों आदि के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कमियों को जाना। निरीक्षण करने पहुंचे नपाध्यक्ष किशोर बरदे ने शीघ्रता से स्वास्थ्य केंद्र की उपचार व्यवस्थाओं मे और अधिक इजाफ़ा कराने का आश्वासन दिया। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक मेनेजर आफिसर संजीव शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही पाटाखेडा के स्वास्थ्य केंद्र पर पीएम हो इसकी सारी व्यवस्था बनाई जाऐंगी। इससे पीएम कराने आसपास के लोगों को घोड़ाडोंगरी नही जाना पड़ेगा। इस मौके पर वार्ड 1 की पार्ष छाया अतुलकर, बिन्नी रॉय, सारणी भाजपा ग्रामीण ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, बबलू अतुलकर व अन्य उपस्थित थे।