नपाध्यक्ष ने दिए प्रधानमंत्री आवासों का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश, फरवरी तक जलावर्धन की हो टेस्टिंग

RAKESH SONI

नपाध्यक्ष ने दिए प्रधानमंत्री आवासों का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश, फरवरी तक जलावर्धन की हो टेस्टिंग

नपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जलावर्धन योजना का किया निरीक्षण, धीमी गति से चल रहे कार्यों को लेकर नाराजगी जताई, पीएम आवास के आवंटित 12 ब्लाकों जल्द हितग्राहियों को सौंपने के दिए निर्देश।

सारनी। प्रधानमंत्री आवास योजना और जलावर्धन योजना के कार्यों की धीमी गति को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने नाराजगी जताई। गुरुवार 17 नवंबर 2022 को वे योजनाओं से संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ निर्माण स्थलों पर पहुंचे। यहां उन्होंने काम को तेज गति से करने के निर्देश दिए। नपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तैयार 12 ब्लाकों को हितग्राहियों को जल्द सौंपा जाएं।

नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे गुरुवार को दोपहर में मोरडोंगरी रोड पर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाइयों में पहुंचे। उनके साथ प्रभारी सीएमओ केके भावसार, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, विनायक बागड़े व दिलीप भालेराव मौजूद थे। नपाध्यक्ष ने यहां पेयजल पाइप लाइन, बिजली लाइन व आवासों में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार 15 दिसंबर के पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को ये आवास जल्द से जल्द मुहैया कराए जाने चाहिए। यहां उनके साथ निर्माण कंपनी के सोमेश भटनागर मौजूद थे। उन्होंने 15 दिसंबर के पूर्व आवंटित 12 ब्लाकों का काम पूरा करने की बात कही। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिन्हें आवासों का आवंटन हो गया है उन्हें अगले दो से तीन महीने में आवास प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके बाद वे जलावर्धन योजना के कार्य स्थल पर पहुंचे। यहां वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, पाइप लाइन समेत अन्य कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने योजना में धीमी गति को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की। निर्माण कार्य कर रही कंपनी के इंजीनियरों को तलब कर काम को हर हाल में फरवरी 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा फरवरी तक पाइप लाइन, टंकियों की टेस्टिंग पूरी कर ली जाएं। इस साल गर्मी के सीजन में हर हाल में प्रत्येक घर तक पानी पहुंच जाना चाहिए। योजना का कार्य चालू होने के बाद भी शहर में पेयजल संकट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नपाध्यक्ष श्री बरदे ने कहा कि जलावर्धन योजना के कार्य के दौरान सड़कों, नालियों को जो नुकसान हुआ है उन्हें भी कंपनी समयसीमा में सुधार दें। काम के कारण आम जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नपा के इंजीनियरों को ऐसे स्थल चिन्हित कर सुधार करने के लिए निर्देशित किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!