मुख्यमंत्री को नगर पालिका मजदूर संघ सारनी ने मुख्य मांगों को लेकर दिया ज्ञापन l

सारनी। मुख्यमंत्री के सारणी आगमन पर नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ, संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा ज्ञापन दिया गया, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विनय डोंगरे, नगर पालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के के भावसार, जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा एवं नाथूराम चढ़कर के नेतृत्व में ,मुख्य मांग जैसे, विनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए, एवं 2007 से वर्तमान तक के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई है, इकाई अध्यक्ष ललित सोना एवं सचिव निराकार सागर ने बताया कि, शासन स्तर के अन्य मांग पुरानी पेंशन लागू की जाए, विनियमित एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों के मृत्यु के बाद उनके परिवार के आश्रित को योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए, निकाय में कार्यरत कार्य करने में अस्वस्थ सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी के स्थान पर, कर्मचारी की इच्छा अनुसार उनके परिवार के किसी एक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए, निकाय में दैनिक वेतन भोगी से नियमित हुए कर्मचारियों के लिए पेंशन एवं पदोन्नति हेतु, सेवा अवधि की गणना, प्रथम दैनिक वेतन भोगी नियुक्ति दिनांक से की जाए, नगरी निकाय में स्वीकृत रिक्त स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर, निकाय में कार्यरत धारणाधिकार रखने वाले स्वच्छ निरीक्षकों को, वरिष्ठता अनुसार पदोन्नति दी जाए, सफाई कर्मचारियों को योग्यता अनुसार कुशल, अर्ध कुशल एवं अकुशल का वेतन दिया जाए एवं शैक्षणिक योग्यता अनुसार कर्मचारियों को कार्यालय में कार्य कराया जाए, विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को चिकित्सा एवं अवकाश का लाभ दिया जाए, नियमित कर्मचारी, विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को धुलाई भत्ता ₹50 से बढ़कर लगभग ₹500 दिया जाए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पदों पर निकाय में कार्यरत सभी संवर्ग के कर्मचारियों को वरिष्ठता योग्यता अनुसार पदोन्नति का लाभ दिया जाए, होली, दिवाली, रक्षाबंधन, दशहरा, ईद, 15 अगस्त, 26 जनवरी, एवं अन्य शासकीय अवकाशों के दिन कर्मचारी से कार्य कराया जाता है शासकीय अवकाशों के दिन किए गए काम के बदले कर्मचारी को मानदेय राशि एवं अवकाश दिया जाए, निकाय के समस्त नियमित, विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुसार जख्मी भत्ता सफाई नियमित, विनियमित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को दिया जाए, निकाय में कचरा वाहन चलाने वाले सफाई जन सेवक कर्मचारियों को आदेशित कर वाहन चालक का वेतन दिया जाए, ऐसे मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन देते समय संघ के जीवन बोहित, विनोद परिहार, रामकरण पथरोड, सतपाल सोनी, संदीप डोंगरे, श्याम सोनी, दीपक बामने,सिकंदर सारवन, बलराम सोनी, प्रकाश बामने, कामदेव सोनी, गणेश वरूवा, कीर्ति नायक,धुर्वा सोनी,हरिनारायण बामने,महेश बेज्जू,किशोरी सोनी, धर्मराज सोनी, एवं अन्य पदाधिकारी गण, सदस्य गण उपस्थित थेl