नगर पालिका परिषद का सम्मेलन, आम जनता पर कोई नया कर नहीं, वित्तीय वर्ष के लिए बजट पारित।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में गुरुवार 31 मार्च 2022 को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया । वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट लगभग 68 करोड़ रुपए बजट को परिषद ने पारित किया । बजट में आम जनता पर काई नया कर अधिरोपित नहीं किया गया है । बैठक में कुल मिलाकर 18 विभिन्न प्रस्तावों को आम सहमति के साथ पारित किया गया।
बैठक की शुरूआत दोपहर 1 बजे हुई । अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती , उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में सम्मेलन हुआ । नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल के पिता के आकस्मिक निधन के कारण बैठक की कार्यवाही को संक्षिप्त किया गया। परिषद को मुख्यतः सालाना बजट की जानकारी दी गई । इसके अलावा नए वित्तीय वर्ष के लिए निर्माण सामग्रियों की दरों को मंजूरी दी गई । इसके अलावा स्थानीय स्तर पर गौरव दिवस मनाने , गर्मी के दिनों में टैंकरों से पानी सप्लाई करने , कर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री आवास बल्क में लेने समेत 18 बिंदुओं पर सहमति बनी । बैठक के आखिर में नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल के पिता सत्यनारायण अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई । इसके बाद बैठक का औपचारिक समापन हुआ ।
निर्माण सामग्रियों की दरें मंजूर नही हुई
निर्माण सामग्रियों की दरों के लिए निविदा आमंत्रित किये जाने पर निर्णय हुआ
वार्डों में कलेक्टर दरों के अनुसार लगेगा संपत्तिकर:
परिषद ने वैसे तो कोई नया टैक्स नहीं लगाया है , लेकिन शासन की गाइड लाइन के अनुसार नगर पालिका अधिनियम 1961 में किए गए संशोधन के आधार पर बनाए अधिनियिम मप्र नगर पालिका में भवन एवं भूमियों पर संपत्तिकर नियम 2020 को लागू किया गया । इसमें वार्डों में भूमि एवं संपत्ति की कलेक्टर दर के अनुसार अधिकतम 10 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जा सकेगा । जिन वार्डों में कलेक्टर गाइड लाइन लागू नहीं है वहां सामान्य दरों से ही संपत्तिकर लागू होगा ।