नगर पालिका सफाई सहित अन्य कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक से मुलाकात की

RAKESH SONI

नगर पालिका सफाई सहित अन्य कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधायक से मुलाकात की

आमला।आमला नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों के नियमतिकरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।आज नियमीतिकरण की मांग को लेकर नपा आमला के सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने आमला विधायक से भेंट की ओर नियमतिकरण की बात रखी उपस्थित कर्मचारियो ने विधायक को इस आशय का पत्र भी सौंपा कर्मचारियो ने बताया कि हम सभी कर्मचारी, सफाई कर्मचारी 15 से 20 वर्षों से नगर पालिका में कार्यरत है पहले हम सभी दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत थे बाद में विनियमित हुए किंतु हम सभी को आज तक नियमित नही किया गया जबकि हमारे ही साथ के कुछ कर्मचारियो को नियमित करके पदोन्नति पर पदोन्नति दी गई।हमारे साथ दूजा व्यवहार किया जा रहा है।कृपया हमें नियमित किया जाए।विधायक महोदय जी ने कर्मचारियों से कहा कि आपकीं बातों को ऊपर पहुंचाया जाएगा और इस पर उचित कार्यवाही करवाई जावेगी नियमानुसार आपके हित मे कार्यवाही की जावेगी।

   इस अवसर पर लक्ष्मी नागों,राजेश खरे,राजेश चंडालिया,गीता नायडू,सविता माहोरिया,पूनम,गंगा पांडे,अमर समुन्द्रे आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!