मुकेश सोनी स्वर्णक्रांति मालवी कल्याण समिति के कार्यकारणी में जिला समन्वयक (बैतूल) नियुक्त किए गए
सारनी। स्वर्णक्रांति मालवी कल्याण समिति की अनुशंसा पर सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रसर,एवं सक्रिय रहने वाले श्री मुकेश सोनी सारनी को स्वर्णक्रांति मालवी कल्याण समिति की कार्यकारणी में जिला समन्वयक (बैतूल) पद पर नियुक्त किया गया है |
प्रदेश की कार्यकारणी ने सारनी के युवा समाजसेवी श्री मुकेश सोनी को नियुक्ति पत्र देकर उनसे समाज के उत्थान के लिए सक्रियता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य को गति देने के साथ साथ सामाजिक कार्यो में निरंतर कार्य करके समाज को उचाइयो पर ले जाने की अपेक्षा की गई है
श्री मुकेश सोनी को बधाई देने वालो में स्वर्णक्रांति मालवी कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारीगण ,समस्त संरक्षक,समस्त कार्यकारिणी सदस्य,सारनी स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ श्री रविशंकर सोनी,महेंद्र सिक्केवाल, व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री अरविंद सोनी, श्री राजू सोनी राकेश सोनी, प्रवीण सोनी,राजा सोनी,एवं समस्त ईस्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की है