अखंड सौभाग्य एवम मंगलकामनाओं के साथ हुआ हल्दी कुमकुम का आयोजन
हल्दी कुमकुम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की धर्मपत्नी श्रीमती संजू पूरी पंडाग्रे ने बहनों को अखंड सौभाग्य की दीं शुभकामनाएं
आमला। इन दिनों विभिन्न महिला संगठनों द्वारा हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संजू पूरी पंडाग्रे जी द्वारा आमला नगर मे हल्दी कुमकुम का भव्य आयोजन किया गया। इसमें सभी बहनों को हल्दी-कुमकुम लगाकर उपहारस्वरूप श्रृंगार सामग्री भेंटकर अखंड सौभाग्य एवम सुखी होने की शुभकामनाएं दीं।
संजू पूरी पंडाग्रे ने कहा कि हल्दी-कुमकुम सनातनी संस्कृति में अखंड सौभाग्य का प्रतीक है। इससे सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होती है। वहीं महिलाओं को परंपरा निभाने के साथ ही एक-दूसरे को जानने और समझने का मौका भी मिलता है। मेल जोल बढ़ने से नए विचार और नई ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक एकता बढ़ती है। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गए कार्यक्रम भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी श्रध्दा मालवी, गीता ढोलेकर, भारती झा, गीता पंडोले दीक्षा सुरजेकर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुई