जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होने आई मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल का भौरा में किया स्वागत

RAKESH SONI

जन परिषद के स्थापना समारोह में शामिल होने आई मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल का भौरा में किया स्वागत

भौरा। जन परिषद घोड़ाडोंगरी चैप्टर के स्थापना समारोह में शिरकत करने आई यूनिवर्सल टाइटेनिक इंडियन ब्यूटी, मिसेज इंडिया ग्लोब, मिसेज दिल्ली एनसीआर एवं एडमिरा मिसेज आगरा रह चुकी श्रीमति हेमा बैजल 24 मार्च को भौरा के अपर रेस्ट हाउस में नाइट विश्राम कर। शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे ग्राम पंचायत भवन स्थित अतिथि भवन में पत्रकार कल्याण परिषद के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया गया। जिसमें सुश्री हेमा बैजल के अलावा जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं प्रांतीय सचिव नितिन श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्घोषण में हेमा बैजल ने कहा कि फैशन और सौंदर्य जगत में महिलाओं की बढ़ती सक्रियता, बराबरी और महिला सशक्तिकरण का एक बेहतर उदाहरण है। इस क्षेत्र में आगे बढ़ने वाली महिलाएं साहस, नेतृत्व और पुरुषार्थ की जीता जागती मिसाल हैं। वर्तमान समय में भारतीय महिला विश्व स्तर पर भी अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कर रहीं हैं। उनके अनुसार भारतीय सौंदर्य तो वैसे भी युगों से श्रेष्ठ है। पहले देश की महिलाएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने में संकोच करती थीं। पर समय के साथ अब वे भी बढ़ चढ़कर न केवल हिस्सा ले रही हैं बल्कि सम्मानजनक रूप से आगे बढ़ रही हैं।

इसके बाद सुश्री हेमा बैजल यहां से प्रस्थान कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था जन परिषद के घोड़ाडोंगरी चैप्टर के स्थापना समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में शिरकत करने रवाना हुई।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्मिता उईके, पूजा तिवारी, डॉ महेश पाटणकर, कैलाश प्रसाद अग्निहोत्री, राजेंद्र सिरोठिया, राकेश साहू, सुनील राठौर, नवील वर्मा, संजय जगताप, यशवंत चौरे, राम मोहन मालवीय, पालू सरदार, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!