उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी नगर ईकाई की वरिष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद सिंदूर युवा अध्यक्ष अमित सिन्दूर चुने गए।
सारणी। उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी की नगर ईकाई का गठन लगातार दो तीन बार बैठक करने के बाद आज की बैठक से निर्णय लिया गया जिसमें उत्कल घासी समाज समिति सारनी इकाई के पूर्व अध्यक्ष संस्थापक सदस्य रंजीत डोंगरे पूर्व सचिब निराकार सागर ने बताया कि समाज की ईकाई कार्यकारणी का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात पूर्व कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकरणी सर्वसम्मति से चुना गया जिसमे वरिष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद सिंदूर एव युवा अध्यक्ष श्री अमित सिंदूर युवा सचिब कीर्ति नायक , सहसचिव बिरंची महानंद , को सर्व सर्वसम्मति से चुना गया बाकी के अन्य पदाधिकारी की घोषणा अगली बैठक में अध्यक्ष कार्यकरणी मिलकर आगामी बैठक में करेगे।
समाज संघठन को संगठित करने सामजिक सम्मेलन उत्कल दिवस , होली मिलन जगन्नाथ मन्दिर निर्माण , शिक्षा , , सांस्कृतिक , सामजिक, धार्मिक एकता , रोजगार अन्य विषयों में चर्चा विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर पाथाखेड़ा इकाई के वरिष्ठ अध्यक्ष संरक्षक ललित सोनी श्री गोपाल सोनी श्री अविनाश सिंदूर, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सत्यभान डोंगरे श्री चंद्रकांत सोनी पीतम सिंदूर श्री चमपेश्वर डोंगरे विष्णु डोंगरे हलारी सिंदूर त्रिनाथ सिंदूर श्री श्याम डोंगरे श्री धनवंत सिंदूर श्री सुरेंद्र सोनी श्री सुंदरम नागेश श्री शिवू नागेश श्री श्री सिमोन सिंदूर श्री लवो डोंगरे श्री सुरेशन नागेश जय सिंदूर अजय सिंदूर राकेश डोंगरे सेनापति सिंदूर गोकुल बंटी कुमार राजेश सोनी सुधन सोनी प्रल्हाद सिंदूर श्री धुर्वो सोनी सूरज सोनी माधवी सिंदूर श्रीमती सयोगिता सागर श्रीमती निशा महानंद श्रीमति सुआदेई कुमार आदि अन्य समाज के लोग बैठक में उपस्थित थे एव सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।*