एमपीपीजीसीएल 5 विकेट से विजेता एमपीपीजीसीएल के दीपक सोनपुरे को मैन ऑफ द मैच का खितब
सारणी। जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के टूर्नामेंट के दूसरे दिन 4 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम मैच एमपीपीजीसीएल सारणी वर्सेस राजेगांव खापा का मैच हुआ जिसमें एमपीपीजीसीएल 5 विकेट से विजेता हुई एमपीपीजीसीएल के दीपक सोनपुरे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घोषित किया गया एवं दूसरा मैच जय हो आमला वर्सेस चौरे कंप्यूटर बग़डोना के बीच खेला गया जिसमें जय हो आमला 61 रनों से जीत गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच आकाश ने 23 बॉल पर 57 रन की आतिशी पारी खेली इसके पश्चात तीसरा मैच एमपीपीजीसीएल सारणी वर्सेस जय हो आमला के बीच खेला गया जिसमें 33 रन से जय हो आमला की जीत हुई जिसमें आमला के खिलाड़ी वासु ने 20 बॉल पर 53 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया इस अवसर पर समिति के सदस्य मुकेश भालेकर, योगेश बिहारी ,सैयद आकिब, बाबा अख्तर ,बाबा वर्मा, शेलू भूमरकर विक्की मालवीय, हर्ष , लतेश साबरे, यमल शर्मा ,शेख जुनैद शफात खान, बंटी पंडाग्रे, हरीश चौकीकर, प्रवीण इंगले, लखबीर ,बबलू वासनिक, हितेन सिंदूर, प्रफुल्ल उघड़े,आनंद एवं अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे|