इंदौर मे आयोजित 44 वी अन्तर क्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता मे एमपीपीजीसीएल सारनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

RAKESH SONI

इंदौर मे आयोजित 44 वी अन्तर क्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता मे एमपीपीजीसीएल सारनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सारणी। एमपीपीजीसीएल द्वार इंदौर मे आयोजित 44 वी अन्तर क्षेत्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता मे एमपीपीजीसीएल सारनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। एमपीपीजीसीएल सारनी की ओर से रुपेश चौरे, काशीराम चौकीकर, वासुदेव साकरे, ललित सिंह राजपूत, सुभाष चोपड़े, मकरध्वज शाह, राहुल सालोडे, जितेंद्र चंदेलकर, एस बरडे ने टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर खेल का प्रर्दशन किया,

सारनी ने रीवा को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल मे जगह बनाई, क्वार्टर फाइनल मे होम टीम इंदौर को परास्त कर सेमी फाइनल मे प्रवेश किया, सेमी फाइनल मे गत वर्ष की विजेता खंडवा ने सारनी को 25/18 ,25/14 ,28/26 से सीधे सेटो मे 3 शून्य से पराजित किया। तृतीय स्थान के लिए सारनी और ग्वालियर के बिच मुकाबले मे सारनी ने विजय रहते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सारनी के रुपेश चौरे व मकरध्वज शाह का आल इंडिया प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया। प्रतियोगिता मे सम्मिलित एमपीपीजीसी के 62 वर्षीय खिलाड़ी ललित सिंह राजपुत का अन्तिम रीजन होने व 62 वर्ष की उम्र मे भी खेल मैदान पर प्रर्दशन की सराहना करते हुए उनका अन्तिम रीजन होने पर मण्डल की आयोजन समिति ने शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। मुख्य अभियन्ता,क्षेत्रीय क्रीड़ा समिति महासचिव समेत खेल प्रेमियों ने सारनी टीम को व चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!