MPPGCL SAMACHAR। पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन ने उच्च शिक्षा प्राप्त कार्मिको का कोर्ट केश उच्च न्यायालय, जबलपुर में जीता
कंपनी कैडर कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारियों को पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन कि तरफ से बधाई प्रेषित कि गई

सारणी। पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन के महासचिव श्री अजय कुमार मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि वर्ष-2017 में संगठन द्वारा उच्च शिक्षा (बी. ई./बी. टेक./ए. एम.आई./डिप्लोमा) प्राप्त कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारियों को क्रमशः सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता के पद पर (परिपत्र- 1989 एवं 1990 के अनुपालन में) नियुक्त किये जाने हेतु माननीय उच्चन्यायालय, जबलपुर में याचिका दायर कि गई थी l जिसमें संगठन कि तरफ से अधिवक्ता श्री हर्ष पाठक जी एवं श्री मोहित चौबे जी पैरवी कर रहे थे, संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा प्रत्येक सुनवाई में अधिवक्ता से चर्चा कर संगठन पक्ष में फैसले के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा था l संगठन के अध्यक्ष श्री कुलदीप गुर्जर एवं संयुक्त सचिव श्री जितेन्द्र कड़वे का अमूल्य योगदान इस प्रकरण में मिला l अंततः दिनांक 08 जुलाई 24 को माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर में फाइनल हियारिग हुई जिसमें संगठन के अधिवक्ता श्री हर्ष पाठक जी एवं राजस पोहनकर जी द्वारा संगठन के पक्ष में बहस कि गई तथा तर्क एवं साक्ष्य प्रस्तुत किया गया तदोपारंत माननीय उच्च न्यायालय ने फैसला सुरक्षित कर लिया था l दिनांक 03 दिसंबर 24 को पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन के पक्ष में आदेश आया जिसमें विद्युत् कम्पनियों के उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्त किया जाना है ऐसा आदेश माननीय उच्च न्यायालय ने विद्युत कम्पनियों को दिया है l पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज एसोसिएशन ने इस उपलब्धि पर संगठन के अधिवक्ता श्री डा. हर्ष पाठक जी, श्री मोहित चौबे जी एवं श्री राजस पोहनकर जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है तथा समस्त संगठन सदस्यों को हार्दिक बधाई प्रेषित कि है l *इस उपलब्धि पर पावर इंजिनियर्स एवं एम्प्लाइज ऐसोसिएशन ने समस्त विद्युत कंपनियों के कनिष्ठ अभियंताओं एवं कर्मचारियों को जल्द से जल्द संगठन कि आजीवन सदस्य्ता लेने हेतु अपील किया है l* संगठन के महासचिव श्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि संगठन अधिकारीयों कर्मचारियों के हितों कि रक्षा के लिए विगत 12 वर्षो से निरंतर बिना रुके बिना थके कार्य कर रहा है, तथा कई उपलब्धियां भी हासिल कर चुका है तथा आगे भी संगठन इसी तरह अधिकारीयों कर्मचारियों के हित में कार्य करता रहेगा l