MPPGCL। संरक्षा के प्रति सजगता, उन्नति की ओर पहला कदम:- श्री नागलकर 

RAKESH SONI

MPPGCL। संरक्षा के प्रति सजगता, उन्नति की ओर पहला कदम”- श्री नागलकर 

“एलसीपीएल एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (लोकनाथ कंस्ट्रक्शन) द्वारा राज्य औद्योगिक संरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन”

सारणी। एलसीपीएल एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (लोकनाथ कंस्ट्रक्शन) द्वारा सतपुड़ा विद्युत ताप गृह सारणी के कोल हैंडलिंग प्लांट (CHP-IV) में औद्योगिक संरक्षा सप्ताह (3 दिसंबर से 10 दिसंबर) के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की पूजा के साथ हुआ, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को औद्योगिक संरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और संरक्षा को कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग बनाना था। इस आयोजन में श्री सरत कुमार बेहरा, श्री अंकित तिवारी, श्री मुकेश सोनी, श्री रतिकांत मलिक, श्री हरीश सिनोटिया, श्री मनीष सिनोटिया एवं पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित बंसोड (मुख्य संरक्षा अधिकारी, एमपीपीजीसीएल), श्री विजयसिंह नागलकर (कार्यपालन अभियंता, एमपीपीजीसीएल), श्री मृत्युंजय राय, श्री योगेंद्र ठाकुर एवं श्री लक्ष्मी शंकर पाठक रहे। सभी अतिथियों ने श्रमिकों का मार्गदर्शन किया और संरक्षा के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रमिकों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें और अधिक उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।

अतिथियों ने औद्योगिक संरक्षा के नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और इसे प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस दौरान कर्मचारियों के लिए कई जागरूकता सत्रों और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन संरक्षा के प्रति जागरूकता के संदेश “सुरक्षित कार्यस्थल ही उन्नति का आधार है” के साथ हुआ।

(संपूर्ण टीम द्वारा यह प्रयास संरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया है।)

Advertisements
Advertisements
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!