एमपी वर्किंग यूनियन की घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की कार्यकारणी का हुआ गठन।
कार्यकारणी 30 पत्रकारों को मिला सम्मान, क्षेत्र की ज्वलनशील समस्याओं पर संध के पत्रकारों का रहेगा फोकस।
सारणी:-एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधवल्व शारदा के निर्देश और जिला अध्यक्ष नवल वर्मा,नर्मदापुरम संभाग के सहसचिव नन्हे चंद्रवंशी की सहमति से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की कार्यकर्णीय की घोषणा शुरुवार फारेस्ट रेस्टहाउस सारनी में कई गई। कार्यकारिणी में 30 पत्रकारों को स्थान दिया गया है। नव नियुक्त कार्यकारिणी में ब्लॉक अध्यक्ष ,संजीव डोंगरे,उपाध्यक्ष दीपेश दुबे,केशर अंसारी,कुबेर डोंगरे,सचिव पद पर गजेंद्र सोनी, सहसचिव शकर साहू, राजेश प्रजापति,,कोषाध्यक्ष ,शिवजी सुने,मीडिया प्रभारी,कैलाश पाटिल,नवीन सोनी को नियुक्त किया गया है। वही संरक्षक के पद पर,रामसिंह सिखरवार,नागेंद निगम,जोगेन्दर सूर्यवंशी, कृष्णा साहू को महती जबावदारी सौंपी गई है।
संघ की कार्यकारिणी में कानूनी सलाहकार पर राकेश कटौतियां, सलाहकार में ,नामदेव गुजरे,वीरेंद्र झा, संजीव नागले को नियुक्ति प्रदान की गई है।
कार्यकरणीय सदस्य पर, प्रवीण मंडल,जीत अमरवंशी,रहमत अली, राजेश राठौर,राजेश कांति, चंद्रशेखर,यादव, परमानंद बावरिया, विजय पडलक, दीनदयाल गुर्जर, सुखदेव मंडल,स्वदेश तिवारी,रवि देशमुख ,महेश चौहान को मनोनीत किया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों का फूल गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पत्रकार रामसिंह सिखरवार ने अपने उद्बोधन में कहां कि कोई पद से बड़ा नहीं होता उनके लिए संघ पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक की इकाई का दायित्व है कि क्षेत्र की ज्वलनशील समस्याओं को अपनी कलम की आवाज बनाकर शासन प्रशासन को अवगत कराते रहेंगे।
नागेंद निगम ने कहा कि पत्रकारों को एक जुट रखने पर संघ का फोकस रहेगा। वही 12 जून को भोपाल के तुलसी नवर में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने जिला सहित ब्लॉक इकाई राजधानी पहुंचेगी।
Advertisements
Advertisements