सांसद श्री दुर्गादास उइके ने रवाना की बस

RAKESH SONI

सांसद श्री दुर्गादास उइके ने रवाना की बस

बैतुल। वनांचल के बेरोज़गार युवाओ हेतु रोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर लखनादौन में रोज़गार उन्मूलन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज जिले के वनांचल क्षेत्रो से इस रोज़गार उन्मूलन कार्यक्रम में जा रहे युवाओ हेतु आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा के सांसद श्री दुर्गादास उइके जी ने माँ सरस्वती के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया,तदोपरांत समस्त युवाओ को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन कर बैतूल से लखनादौन जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,


वन मंडल पश्चिम बैतूल एवं एल एंड टी कंपनी के संयुक्त प्रयासों से यह कार्य सुचारू है।
सांसद जी ने कहा कि मेरे भाइयो बहनो मध्यप्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भाजपा की यह जनहितैषी सरकार वनांचल क्षेत्र के युवाओं के हित के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है।
इस कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्री अंकित आर्य,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुनील अडलक,डीएफओ पश्चिम वनमंडल के साथ ही वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं युवा साथी साथ उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!