सांसद ईद मिलने पहुँचे, सांसद ने बच्चों को दी ईदी  युवाओ को गले लगाया,माता बहनो और बुजुर्गों के पेर छुए।

RAKESH SONI

सांसद ईद मिलने पहुँचे, सांसद ने बच्चों को दी ईदी 

युवाओ को गले लगाया,माता बहनो और बुजुर्गों के पेर छुए।

 बैतूल। प्रधानमंत्री आवास पर भी जाकर ईद की सेवईयों का लुफ्त उठाया, बैतूल के सांसद दुर्गादास उईके ने शनिवार को कोठी बाजार क्षेत्र में ईद की बधाई देने वरिष्ठ पत्रकार इरशाद हिंदुस्तानी,अकील अक्कू मम्मा,रसूल मोलाना,रहमान टेलर,इसरार कुरेशी बंटी मासब,नदीम भाई रूप सिंगार,साकीर सेट,सलामत खान, सद्दाम खान,के घर पहुचें,इस मौके पर गफूर भाया अखाड़ा के खलील उस्ताद का शाल,श्रीफल और माला पहनाकर सांसद ने स्वागत किया इसके साथ साथ सांसद डी डी उईके ने बच्चों को ईद पर दी जाने वालीं ईदी भी भेंट की और युवाओ को गले लगाकर और माता बहनों और बुजुर्गों के पेर छु कर आशीर्वाद लिया, प्रधानमंत्री आवास योजना में बने घरों पर भी जाकर ईद की मीठी सेवइयां का लुफ्त उठाया

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शारिक खान,बूथ अध्यक्ष फारूक अहमद,वसीम पाशु,शेख जमाल,असलम काजी,सोशल मीडिया प्रभारी सलीम अद्दू बाबा,बूथ बीएलओ असलम शेख,पूर्व पार्षद सादिक मंसूरी,रमेश बारस्कर उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!