मप्र मानव अधिकार आयोग ने की जनसुनवाई 42 मामले सुने गये, 24 मौके पर निराकृत, शेष 18 मामलों में प्रतिवेदन तलब किया l

RAKESH SONI

मप्र मानव अधिकार आयोग ने की जनसुनवाई

42 मामले सुने गये, 24 मौके पर निराकृत, शेष 18 मामलों में प्रतिवेदन तलब किया l

 बैतूल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ‘‘आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’ के तहत बुधवार 29 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय के सभागृह में पहले से लम्बित एवं नये मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 42 मामलों की सुनवाई की। जनसुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक एवं बैतूल जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी श्री एमएल चैरसिया, कलेक्टर बैतूल श्री अमनवीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री एसपी मंडराह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, सभी वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में कुल 42 मामले सुने गये। इनमें 32 मामले पहले से लंबित थे। दस नये मामले मौके पर प्राप्त हुये। पुराने 32 मामलों में से 20 मामले मौके पर ही निराकृत कर दिये गये, शेष 12 प्रकरणों में आयोग ने न्यू क्वेरी लगाकर संबंधित विभागाधिकारियों को मामले की और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर नये तथ्यों के साथ समय-सीमा में पुन: प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। मौके पर प्राप्त दस नये मामलों में से चार प्रकरण मौके पर ही निराकृत कर दिये गये। शेष छह मामलों में आयोग ने संबंधित विभागाधिकारियों से समय-सीमा में प्रतिवेदन तलब किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!