सांसद ने किया सारनी क्षेत्र में सघन जन सम्पर्क
जनता से की फिर मोदी सरकार बनाने की अपील
सारनी। निवर्तमान सांसद एवं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने सोमवार को सारनी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सघन जन सम्पर्क किया। सांसद उइके ने इस दौरान ग्रामीणों से केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की। ग्राम केरिया में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि यदि केंद्र में भाजपा की सरकार और मोदी जी प्रधानमंत्री नही बनते तो करोड़ो गरीब परिवार आज भी पक्के मकान से वंचित रहते। भारत को दुनिया का सबसे विकसित देश बनाने के लिए केंद्र में भाजपा की सरकार और मोदी जी का नेतृत्व जरूरी है।
भाजपा प्रत्याशी श्री उइके ने ग्राम बाकुड़ , विक्रमपुर एवं शोभापुर पंचायत में ग्रामीणों से संवाद किया एवं भाजपा के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी श्री उइके का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, विधानसभा संयोजक एवं नपा अध्यक्ष किशोर वरदे विधानसभा प्रभारी देवीदास खाड़े ,मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे, परसु मर्सकोले, राकेश वर्मा , सरपंच यशोदा मर्सकोले,सन्तोष काजल, भैयालाल बैठे, सरजु कुमरे मौजूद रहे।