कजरी बिरहा समारोह का सांसद डीडी उईके एवं विधायक डां योगेश पंडाग्रे ने किया शुभारंभ
विधायक योगेश पंडाग्रे ने भोजपुरी समाज के लोगों को कजरी बिरहा समारोह की दी शुभकामनाएं
भोजपुरी एकता मंच ने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
बैतूल / सारनी। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति मंत्रालय से संबंध भोजपुरी साहित्य अकादमी के तत्वाधान में वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ऑफिसर्स क्लब के सभागृह में आयोजित “कजरी बिरहा समारोह” के दो दिवसीय कार्यक्रम शुभारंभ बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके एवं विधायक डां योगेश पंडाग्रे,नपा अध्यक्ष किशोर बरदे,नपा उपाध्यक्ष जगदीश पंवार,सारनी
एसडीओपी रोशन कुमार जैन,थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे,नायब तहसीलदार संतोष पथौरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रमिला वाधवा , भोजपुरी समाज के वरिष्ठ सूरज देव सिह , अरुन सिह श्रमिक नेता भरत सिंह महेंद्र सिंह यादव संजय सिंह विजेंदर सिंह कमल जैन महेंद्र सिंह ठाकुर दशरथ सिंह जाट सुधा चंद्रा नागेन्द्र निगम के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शुरू किया गया। जिसके बाद रंगारंग भोजपुरी लोकगीतों के कार्यक्रम में पटना से आई गायिका प्रीति झा तिवारी द्वारा
लोक पतंग नाट्य तथा रिंकी कुमारी पांडे द्वारा कजरी बिरहा गायन की प्रस्तुति ने मन को भाव विभोर कर दिया। जबकि डीपीएस स्कूल बगडोना एव पाथाखेड़ा क्षेत्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नाटकीय लोक नाटक प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन प्रफुल्लित कर दिया। लगातार हो रही बारिश के बीच भी भोजपुरी समाज से जुड़े श्रोताओं ने 4 घंटे तक चले कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। वही भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह,कार्यक्रम समन्वयक कमलेश सिंह,जीपी सिहं,अरुण सिंह,प्रमोद सिंह, लक्षमण साहू नन्हे सिह
छविनाथ भारव्दाज, राजेश सिन्हा संजीत चौधरी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मध्यप्रदेश शासन द्वारा कजरी बिरहा समारोह का आयोजन भोजपुरी समाज से जुड़े लोगों के लिए आयोजित होना गर्व की बात है। इसके लिए हम मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हैं कि हमारी संस्कृति को मध्यप्रदेश सरकार ने आज तक जिंदा रखा है। प्रतिवर्ष अगर समय-समय पर ऐसे आयोजन कर हमारे आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति से अवगत कराने का कार्य भी प्रदेश सरकार ने बखूबी निभाया है।
सावन का महीना और कजरी लोकगीत एक दूसरे के पूरक है,सावन में कजरी गायन का विशेष महत्व भी है। लोक संस्कृति के संरक्षण में भी कजरी के अमूल्य योगदान है,कजरी सावन के उल्लास को प्रदर्शित करने वाली विधा है। कजरी को लोकगीतों की रानी भी कहा जाता है। लोक परंपराओं के संरक्षण को दृष्टि से मध्यप्रदेश भोजपुरी साहित्य अकादमी का यह प्रयास अभिनंदनीय अनुकरणीय है। जिसके लिए भोजपुरी समाज भोजपुरी साहित्य अकादमी का दिल से आभार व्यक्त करता है।
इस अवसर पर भोजपुरी एकता मंच के जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि कजरी बिरहा समारोह में बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद दुर्गादास वीके मामला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयास से मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कजरी बिरहा कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से कोरोना काल यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहे थे लेकिन विधायक जी के प्रयास से संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर जी से मुलाकात कर कार्यक्रम को पुनः चालू करवाने के लिए भोजपुरी एकता मंच उनका हार्दिक आभार व्यक्त करती साथी कजरी बिरहा में आए समस्त अतिथि एवं स्कूल के बच्चों एव कलाकारों को भोजपुरी एकता मंच में स्मृति चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि आप लोगों द्वारा जो कार्यक्रम की प्रस्तुति दी बहुत ही सराहनीय हैअवसर पर लिप्पन हस्तकला स्मृति चिन्ह देने के लिए साक्षी ठाकुर को भोजपुरी एकता मंच ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भोजपुरी समाज से ओमप्रकाश सिह अशोक सिह सुभाष सिंह कैलाश पाटिल मुकेश यादव शिबू सिंह सुनील सिंह हरेन्द्र भारती मिंटू राय सीपी सिह नकूल गुप्ता संजय प्रजापति राहूल सिंह , शिवा गुप्ता ,सुभाष चौरसिया संतोष यत्ती विनायक सिंह धर्मेंद्र राय पंकज श्रीवास्तव इंडियन आयल के संचालक अमित सपरा राजू बत्रा डॉक्टर झरबड़े भाजपा मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे सरोज विश्वकर्मा पार्षद मीना ददन सिंह भीम बहादूर थापा प्रविण सोनी योगेश बर्डे गणेश महस्की मोहम्मद ताहिर जफर अंसारी संदीप झपाटे बबलू बावनकर सुनील पाटिल बेबी बिजाड़ें रेखा मारवाड़ प्रकाश डेहरिया दिनेश यादव सहित भोजपुरी समाज व पत्रकारो की उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ ।