सांसद ने लाड़ली बहना योजना के दीवार लेखन अभियान में भाग लेकर की सराहना
घोड़ाडोंगरी । म.प्र.जन अभियान परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा चयनित नवांकुर संस्था देवी सोशल वर्क एवं एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार अभियान के अंतर्गत किये जा रहे दीवाल लेखन कार्यक्रम में सांसद श्री दुर्गादास उईके जी ने ग्राम कान्हावाड़ी में भाग लेकर हस्ताक्षर कर अभियान की सराहना की इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके , राजेंद्र मालवीय जी, बाबूलाल भगत जी, दीपक उइके जी ,नरेंद्र उईके ,गेलेंद्र राठौर जी , ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद देवीप्रसाद जैसवाल , नन्दराम उइके एवं अनेक गणमान्य नागरिक ग्रामवासी उपस्थित थे इस अवसर पर सांसद जी ने एक लाड़ली बहना का फॉर्म भी अपने हाथों से भरा ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत ने बताया की मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा घोड़ाडोंगरी विकासखंड के पांचों सेक्टर में लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार के लिए दीवार लेखन एवं पात्र महिलाओं का ई केवाईसी करवाने मै ग्राम विकास प्रस्फुटन MSW और BSW के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।