सांसद एवं विधायक ने किया नवनिर्मित पाथाखेड़ा चौकी का शुभारंभ:- जान माल की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी -सांसद उइके कानून व्यवस्था बनाने मे सहायक होगा नवनिर्मित पुलिस चौकी का भवन:- डॉ योगेश पंडाग्रे पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण विधायक एवं एसपी ने की शिरकत

RAKESH SONI

सांसद एवं विधायक ने किया नवनिर्मित पाथाखेड़ा चौकी का शुभारंभ:-

जान माल की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी -सांसद उइके

कानून व्यवस्था बनाने मे सहायक होगा नवनिर्मित पुलिस चौकी का भवन:- डॉ योगेश पंडाग्रे

पुलिस चौकी का हुआ लोकार्पण विधायक एवं एसपी ने की शिरकत

सारनी । जनता के जानमाल की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। उपरोक्त उदगार से सांसद डीडी उइके ने पुलिस चौकी पाथाखेड़ा नये भवन लोकार्पण के दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर आमला सारणी क्षेत्र के विधायक योगेश पंडाग्रे, एसपी सीमाला प्रसाद,एसडीओपी रोशन कुमार जैन,चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी,नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा,

 

जिला महामंत्री कमलेश सिह,विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश सह संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ रंजीत सिंह,दशरथ सिह जाट,संजय अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधा चंद्रा,महामंत्री किशोर बरदे,प्रकाश शिवहरे एवं अन्य गण्य मान्य नागरिक मौजूद थे। एसडीओपी श्री जैन ने कहा कि नये भवन में चौकी का कामकाज शुरू कर दिया है। उन्होने कहा कि अपराधो पर अंकुश लगाने के एसपी महोदय के निर्देशन में कई सफलता मिली है। पाथाखेड़ा में पुलिस सक्रिय रूप से काम करती है। कोयला खदानों में चोरी की घटनाओं को पूरी तरह से काबू किया है। विधायक डाँ पंडाग्रे के कहा की नये पुलिस भवन के कई फायदे होगें जिससे क्षेत्र की जनता को कई फायदे होगें नये पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण करने के बाद सांसद, विधायक एवं एसपी ने व्यवस्था का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के अंत मे चौकी प्रभारी राहुल रघुवंशी ने सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!