NH47 नागपुर भोपाल हाईवे सड़क पर मोटरसाइकिल सवार घायल।

मुलताई:- मुलताई से 4-5 किलोमीटर की दूरी पर मोही जोड छोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार जिसमें एक महिला, पुरुष, युवती,सवार दुर्घटनाग्रस्त हुए अज्ञात सूत्रों से पता चला मोटरसाइकिल सवार मुलताई के रहने वाले श्रीमती मंगला जैन एवं श्रीमान अरुण जैन है
वह अपने निजी कार्य के चलते बैतूल जा रहे थे अचानक सामने से पिकअप वाहन आने की वजह से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर मौके पर गिर पड़ी,
जिससे कि सबसे ज्यादा महिला को सिर पर गंभीर रूप से चोट देखी गई
घायल महिला को राहगीरों द्वारा जो कि बैतूल की और से आ रहे वाहन रुकवा कर, जिसमें नायाब खानं,विक्की बारपेटे,जित्तू प्रधान मोटरसाइकिल सवार की मदद कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई उपचार के लिए पहुंचाया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements