कर्मा जयंती पर मातृशक्ति और वरिष्ठ जनों का किया जाएगा सम्मान।
घोड़ाडोंगरी। कर्मा जयंती समारोह हेतु दिनांक 13 मार्च 2023 को राठौर मैरिज लॉन में संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सामाजिक बंधुओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भोजन व्यवस्था पानी व्यवस्था स्वागत व्यवस्था माता कर्मा की झांकी आतिशबाजी बैंड बाजा ध्वजारोहण और अतिथियों के स्वागत हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु युवाओं द्वारा स्वयं जिम्मेदारी का निर्वाह किया जाना हैं। वरिष्ठ जनों और परिजनों के आशीर्वाद से कार्यक्रम के सफल होने की कामना की गई । इस बैठक में वरिष्ठ जन और साथ ही साथ युवा सामाजिक बंधुओं ने रुचि दिखाई और बढ़-चढ़कर बैठक में हिस्सा लिया और अपने विचार प्रस्तुत किया ।बैठक में बताया गया कि लगभग 104 परिवारों को चिन्हित किया गया है जो संयुक्त तेली समाज घोड़ाडोंगरी में हैं। सभी को सहपरिवार आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में वरिष्ठ जन श्री बसंत साहू श्री मोहनलाल साहू श्री परस राम श्री अशोक साहू श्री किशोर साहू श्री अशोक साहू श्री अशोक साहू बस स्टैंड वाले श्री दीपक साहू श्री विजय साहू श्री रूपेश साहू श्री दिलीप साहू श्री शुभम साहू श्री कैलाश साहू आयुष साहू कार्तिक साहू सतीश साहू माखन साहू दीपक साहू मणिकांत साहूश्री रंजीत प्रसाद साहू श्रीराजेंद्र साहूश्री गणेश साहू श्रीराधेश्यामसाहूश्री हेमंत साहू रिक्की मदन साहू और श्री कन्हैयालाल राठौर समस्त तेली समाज के बंधुओं की उपस्थिति में बोलिए कर्मा मैया की जय राष्ट्रवीर दुर्गादास जी राठौर की जय के साथ यह सामाजिक बैठक संपन्न हुई ।