तीन सैकड़ा से अधिक युवक युवतियों ने दिया परिचय सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज द्वारा आयोजित किया गया सम्मेलन विधायक डॉक्टर पंडाग्रे ने की आयोजन की सराहना

RAKESH SONI

तीन सैकड़ा से अधिक युवक युवतियों ने दिया परिचय

सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज द्वारा आयोजित किया गया सम्मेलन

विधायक डॉक्टर पंडाग्रे ने की आयोजन की सराहना

आमला। सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज द्वारा प्रांतीय परिचय सम्मेलन आमला में आज रविवार आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में भोयर समाज के तीन सैकड़ा से अधिक युवक यूतियों ने बेझिझक होकर अपना-अपना परिचय दिया। परिचय सम्मेलन में बैतूल जिले के युवक युवती तो शामिल थे ही दूसरे जिले से भी बड़ी संख्या में युवक युवती शामिल होने आए। मिली जानकारी के अनुसार परिचय सम्मेलन का शुभारंभ समाज के कृष्ण कुमार टिकारे, जियालाल पटवारी, दिनेश मानकर, राजकुमार राठोर ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर किया।

कार्यक्रम में शामिल होने क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी पहुंचे विधायक श्री पंडाग्रे ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन बहुत ही अच्छा है भोयर समाज की काफी अच्छी पहल है ऐसे आयोजनों से समाज को लाभ मिलता है और आसानी से विवाह संबंध बनते हैं। वही प्रांतीय आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन पवार ने कहा की हर समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन और आदर्श सामूहिक विवाह जैसे आयोजन होना चाहिए। उप नगरी बोड़खी में आयोजित परिचय सम्मेलन का संचालन, कविता सावनेर ने किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किशोरी सोनपुरे ने माना।

विधायक ने की 51000 की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने सूर्यवंशी क्षत्रिय भोयर कुर्मी समाज आमला के लिए 51000 की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर पृथ्वीराज चौहान, अनिल सोनपुरे, सरवन टिकारे, मनोज रहड़वे, जगदीश सोनपुरे, गजराज बेडरे, कमल सोलंकी, पिंटू पवार, जगदीश राठोर सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!