नवांकुर एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो की मासिक बैठक संपन्न
मुलताई। मध्यप्रदेश जन आभियान परिषद मुलताई विकास खंड की समन्वयक श्रीमती जयप्रकाशी परते के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मुलताई के सभा कक्ष पांचों सेक्टरों के सभी ग्रामों की प्रस्फुटन समितियों सहित के सदस्यो की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमे समितियों के द्वारा ग्राम में किए जा रहे कार्य की समीक्षा के साथ आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दीगई,नवांकुर समिति के अध्यक्ष नारायण पवार ने समितियों के सदस्यो को पौधारोपण करने हेतु अपने अपने समिति स्तर पर नर्सरी तैयार करने की जानकारी दी वहीं नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख ने कहा की नर्सरी तैयार करने हेतु हम जिस भी मौसम में जो फल हम खाते है उनके बीजों को संभाल कर रख ले और उन बीजों को अपने घर की खाली जगह या खेतो में सुरक्षित स्थान पर रोप कर स्वयं पौधे तैयार करें,साथ ही,अपने अपने ग्रामों में निशुल्क कोचिंग क्लास भी चला सकते हैंl मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विकास खंड समन्वयक जय प्रकाश परते जी ने कहा अपनी अपनी समिति के माध्यम से 5 मार्च को 2,,2पौधे लगाने की बात कहीएवम ग्राम स्वच्छता आभियान चलाने की बात कही। इस अवसर पर मेंटर बाबूराव ठाकरे,अनुराधा गोस्वामी,सहित नवांकुर समिति के उमेश गाकरे,नारायण पवार,वासुदेव घोटे, सूर्यभान बरड़े,बालकदास इंगले,सभी प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष,सचिव ,एवम सदस्य गण उपस्थित थे।