बंदरों के आतंक से हमले से आम जनता भयभीत हो रहे वार्ड 2 की महिला पर बंदरों का हमला
हमले में गिरने से हाथ की कोहनी में दो जगह हड्डी टुटी
गंभीर रुप से घायल पिडिता को घर वालों ने भोपाल एम्स में भर्ती किया।
सारणी। सारनी सहित आसपास पर लगातार बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है लगातार आम जनता इसकी शिकायत हो रही हैं वार्ड नं दो निवासी निर्मला महाले पति यशवंत महाले उम्र 44 वर्ष पति कारपेन्टर करते है जो बैक से अपना काम कर वापस घर आ रही थी तो सुपर एफ घर के पास पिछे से बंदरों ने अचानक हमला कर दिया घबराना और डर से पिडित निर्मला महाले कोहनी के बल संडक पर मुह के बल गिरी जिसमें उनके हाथ की कोहनी मे दो जगह हड्डी टुट गई।
एव मुह में भी चोटें आई हैं उन्हें भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया है जहां आपरेशन होना है बंदरों के हमले से लोगों के जान पर बन आई है जनता में अब बंदरों का आतंक बढता जा रहा है किसी पर भी कभी यह खुंखार हो चुक बंदरों से जान माल का खतरा बना हुआ है एड राकेश महाले ने बताया कि घायल उनकी चाची है उन्हें कहा कई बार उन्हें द्वारा भी वन विभाग को लिखित और मौखिक शिकायत की गई है नपा को अवगत कराया गया है बंदरों और आवारा कुत्तों से कर बात आम जनता को चोटिल वह जख्मी हो रही है बंदरों के आतंक से भयभीत जनता की परेशानी की और वन विभाग शासन प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाते हुए ध्यान देना चाहिए। अभी हाल ही में नपा चुनाव में भी बंदरों की मुद्दा भी राजनैतिक दलों उठाया था मगर उस कोई भी ध्यान नही दे रहा है यह जनहित की समस्या हैं