एमपी के मन मे मोदी रथ दे रहा लोगो को जन कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी भाजपा ने आमला के बस स्‍टैंड से रथ क्षेत्र मे किया रवाना।

RAKESH SONI

एमपी के मन मे मोदी रथ दे रहा लोगो को जन कल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी

भाजपा ने आमला के बस स्‍टैंड से रथ क्षेत्र मे किया रवाना।

आमला। प्रदेश और केंद्र सरकार की जन क्‍ल्‍याणकारी योजनाओं को जनता से अवगत करानें के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को एमपी के मन मे मोदी रथ क्षेत्र मे रवाना किया। इस रथ मे एलईडी के माध्‍यम से लोगो को केंद्र और प्रदेश की विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं की सदृश्‍य जानकारी दी जा रही है। शनिवार को यह रथ बस स्‍टैंड से नगर के विभिन्‍न क्षेत्रो के लिए रवाना किया गया। रथ को हरी झंडी भाजपा नगर मंडल अध्‍यक्ष रामकिशोर देशमुख जनपद अध्‍यक्ष गणेश यादव किसान मोर्चा जिला उपाध्‍यक्ष हरि यादव वरिष्‍ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश मालवीय नरेंद्र गढ़ेकर महामंत्री प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले आदि ने दी। इस अवसर पर सतीश हारोड़े राजेश ढोलेकर हेमंत गुगनानी प्रवीण नरवरे अनुराग डाफने मनोज कश्‍यप मनीष मिषर राकेश शर्मा नितिन खातरकर मोहन देवड़े सहित बड़ी संख्‍या मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। शनिवार को आम नागरिको ने जहां-तहां एलईडी के माध्‍यम से प्रसारित हो रही योजनाओं की जानकारी ली। नगर मंडल अध्‍यक्ष रामकिशोर देशमुख ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की भापजा सरकार अंतिम छोर तक के व्‍यक्ति के लिए योजनाएं चला रही है। जिसका फायदा स्‍कूली बच्‍चो से लेकर युवाओं बुजुर्गो तथा महिलाओं तक को मिल रहा है। सरकार युवाओं को स्‍वरोजगार से जोड़ने मे और लोगो को आत्‍म निर्भर बनाने मे जुटी है। ये सारी बाते इस वीडि‍यो मे प्रदर्शित हो रही है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!