विधायक पहुंचे घोड़ाडोंगरी अस्पताल
फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुए बच्चों के स्वास्थ का जाना हाल

घोड़ाडोंगरी। विकासखंड घोड़ाडोंगरी के छतरपुर ग्राम पंचायत के उमरी में फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार हुए बच्चों के स्वास्थ का हाल देखने विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे आज घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता विशाल बत्रा, रंजीत सिंह ,गगन अग्रवाल भी मौजूद थे विधायक ने बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और ग्रामीणों से भी चर्चा की। बीएमओ डॉ संजीव शर्मा से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली ।बीआरसी पीसी बोस, परियोजना अधिकारी शशि प्रभा इक्का, तहसीलदार अशोक डेहरिया भी इस अवसर पर मौजूद थे।
मध्यान भोजन से कढी को हटाने की रखी मांग
बच्चों और ग्रामीणों से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि कढी का कुछ टेस्ट खराब लग रहा था । वही लोगों ने बताया कि आमतौर पर कढ़ी बनाने के लिए मही – दही का उपयोग किया जाता है जो कई दिनों की बासी भी हो जाए । ऐसी स्थिति में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मध्यान्ह भोजन से कढी को हटाया जाना चाहिए ।
31 बच्चे हुए थे बीमार
इस घटना में उमरी प्राथमिक स्कूल के 19 बच्चे और आंगनवाड़ी के 12 बच्चे मध्यान्ह भोजन के खाने के बाद बीमार होने की घटना सामने आई थी। कल गुरुवार को मीनू में कढी पकौड़ा और पुलाव था। जो एक ही समूह द्वारा बनाकर आंगनवाड़ी और प्राइमरी स्कूल में सप्लाई किया गया था। उसके बाद ही बच्चों को उल्टी आने की शिकायत आना प्रारंभ हुई ।बच्चों को तुरंत ही घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए गुरुवार शाम को भर्ती कराया गया और सभी बच्चों के स्वस्थ होने पर आज उन्हें वापस गांव भेज दिया गया।
रात भर सक्रिय रहा शासकीय अमला
इतनी अधिक संख्या में एकाएक बच्चों के बीमार होने से प्रशासन में हलचल मच गई स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बीआरसी घोड़ाडोंगरी का अमला भी रात भर सक्रिय रहा बच्चों के स्वास्थ्य पर रात भर नजर रखा और बच्चों को जल्दी स्वस्थ होने के लिए बीआरसी पीसी बोस द्वारा फल फ्रूट का वितरण किया गया वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी दूध सहित अन्य पौष्टिक तत्व बच्चों को दिए गए।