विधायक पांसे ने किया ग्राम बांडिया में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का लोर्कापण 

RAKESH SONI

विधायक पांसे ने किया ग्राम बांडिया में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का लोर्कापण 

मुलताई। छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी के आदर्श है और हमेंशा गरीब, बेसहारा लोगों को प्रेम एवं सम्मान देते रहें हैं उक्त बात विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने ग्राम बांडियाखापा में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त की साथ ही ग्रामीणों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित किये जाने पर ग्रामीणों बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक श्री पांसे द्वारा ग्राम बांडिया में विधायक निधि की राशि से निर्मित सांस्कृतिक मंच एवं आंगनवाड़ी भवन की बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण किया। साथ ही ग्राम बांडिया में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के समापन अवसर पर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि भागवत कथा के माध्यम से हम अपने जीवन के कर्तव्यों को ज्ञात करते है साथ ही कथा के माध्यम से आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली प्राप्त होती है जिसके पश्चात कथावाचक पंडित मिलन पुरी गोस्वामी के मुखारबिंद से कथा का श्रवण किया एवं भण्डारा प्रसादी वितरण की। इस अवसर पर श्री निलेश साबले, सोनू कवडक़र, बाबाराव ठाकरे, पिन्टू ठाकरे, भोजराज वागद्रे, उत्तमराव साबले, राजू अड़लक, धनराज पांसे, राजेश देशमुख, बबलू कवडक़र, दिनेश साबले, रामभाउ साबले, सागर वागदे्र, विजेश देशमुख, बबलू साहू, शिवशंकर कवडक़र, राजू पांसे, पांडूरंग कवडक़र सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!